Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर घर की पूर्व दिशा में लगाएं ये 1 चीज, मिलेगा दोगुना फल|Boldsky

2022-01-13 472

Makar Sankranti 2022: Sun God is entering Capricorn on January 14, hence the festival of Makar Sankranti will be celebrated on this day. It is believed that on the day of Makar Sankranti, God also comes to earth. This day is considered very auspicious for bathing, charity and worship. Jyotirvid Kamalanand Lal has advised to put a special thing in the east direction of the house on this day, which pleases the Sun God and brings auspiciousness in the house. Jyotirvid told that on the day of Makar Sankranti, put a symbol of Sun God made of brass in the east direction of the house. Those who bring the symbol of the Sun home, if there are six or seven bells hanging down in it and when these bells emit the sound of Om, then even more auspicious results will be obtained. Also keep in mind here that do not put this sun symbol on the wall by nailing it. Use red thread to mark this symbol. Tie the sun sign in this thread and hang it like a pendulum in the east direction of the house, so that when the wind blows, the bells in it keep producing the sound of Om.

Makar Sankranti 2022: सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं इसलिए इसी दिन मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन देव भी धरती पर आते हैं. ये दिन स्नान, दान-पुण्य और पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिर्विद कमलनंद लाल ने इस दिन घर की पूर्व दिशा में एक विशेष चीज लगाने की सलाह दी है, जिससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और घर में शुभता आती है.ज्योतिर्विद ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन घर की पूर्व दिशा में पीतल से बना हुआ सूर्य देव का प्रतीक लगाएं. जो सूर्य का प्रतीक घर लाएं, उसमें नीचे की ओर छह या सात घंटियां लटकी हों और ये घंटियां बजने पर ओम की ध्वनि निकालती हैं तो और भी शुभ परिणाम मिलेंगे. यहां ध्यान ये भी रखें कि इस सूर्य प्रतीक को कील ठोंककर दीवार पर ना लगाएं. इस चिन्ह को लगाने के लिए लाल धागे का प्रयोग करें. इस धागे में सूर्य के चिन्ह को बांधकर घर की पूर्व दिशा में पेंडुलम की तरह टांग दें, जिससे जब हवा चले तो इसमें लगी घंटियां ओम की ध्वनि उत्पन्न करती रहें.

#MakarSankranti2022

Free Traffic Exchange

Videos similaires